भारत के पहले ग्राफीन केंद्र ‘इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन (IICG)’ की कोच्चि में शुरुआत

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने दो प्रमुख कार्यक्रम ‘सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस इन इंटेलिजेंट इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IIoT) सेंसर’ और भारत के पहले ग्राफीन केंद्र ‘इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन (IICG)’ की केरल के कोच्चि के मेकर्स गांव में शुरुआत की।

IIoT सेंसर में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और  केरल सरकार द्वारा मेकर्स विलेज कोच्चि में नेटवर्क, डिवाइस और सेंसर सिस्टम में इंटेलिजेंट सेंसर के उपयोगों  के लिए व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करने वाले इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम के दायरे में सेंसर के विकास को उत्प्रेरित करेगा।

भारत का पहला ग्राफीन सेंटर IICG भी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और केरल सरकार द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड के साथ ग्राफीन और 2डी सामग्री प्रणालियों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद नवाचार और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेकर्स विलेज कोच्चि में स्थापित किया गया है।

error: Content is protected !!