अंजी खाद पुल पर टावर वैगन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन

भारतीय रेलवे ने जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल, अंजी खाद पुल (Anji Khad Bridge) पर एक टावर वैगन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया है।

यह क्षेत्र में रेलवे संपर्क बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसकी पूरी सेवाएं जनवरी 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है।

अंजी खाद पुल इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है। 48 केबलों द्वारा समर्थित, यह पुल 473.25 मीटर लंबा है, जिसमें 120 मीटर का वायडक्ट और 94.25 मीटर का केंद्रीय तटबंध है।

यह भारत का दूसरा सबसे ऊंचा रेलवे पुल है। भारत का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चेनाब ब्रिज है जो नदी तल से 359 मीटर ऊपर होने का विश्व रिकॉर्ड रखता है।

अंजी खाद पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) के कटरा और रियासी खंडों को जोड़ता है।

अंजी खाद पुल जम्मू और कश्मीर में चेनाब नदी की एक सहायक नदी अंजी नदी के ऊपर बना हुआ है।

error: Content is protected !!