इंडियन पेंटेड फ्रॉग
तेलंगाना के मंचेरियल जिले के कवल टाइगर रिजर्व (Kawal Tiger Reserve) में एक दुर्लभ इंडियन पेंटेड फ्रॉग (Indian painted frog) देखा गया।
इस मेंढक को ‘श्रीलंकाई बुलफ्रॉग’ या ‘पेंटेड राउंडेड फ्रॉग’ के रूप में भी जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने अपनी रेड लिस्ट में इस प्रजाति को ‘लीस्ट कंसर्न’ माना है।
इंडियन पेंटेड फ्रॉग आमतौर पर नेपाल, भारत के पश्चिम और पूर्व हिस्से, श्रीलंका और बांग्लादेश में पाए जाते हैं। हालांकि, मेंढक की दुर्लभ नस्ल पहले तेलंगाना के मेडक और आदिलाबाद जिलों में देखी गई थी।
यह मेंढक पेड़ों के छिद्रों, बिलों, प्रदूषण मुक्त आर्द्रभूमि और नदी क्षेत्रों में पाया जाता है।