भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री

Image credit: @Leo Varadkar (Twitter)

भारतीय मूल के लियो वराडकर (Leo Varadkar) दूसरी बार आयरलैंड के प्रधान मंत्री बने हैं। अपने पहले कार्यकाल में, श्री वराडकर 2017 से 2020 तक वहां के प्रधान मंत्री थे।

सांसदों ने आयरलैंड की संसद के निचले सदन, डेल (Dail) के एक विशेष सत्र के दौरान माइकल मार्टिन को बदलने के लिए वराडकर के नामांकन को मंजूरी देने के लिए मतदान किया।

बता दें कि वर्ष 2020 में हुए चुनावों के बाद आयरलैंड की फ़ाइन गेल पार्टी, फ़िएना फ़ेल पार्टी और ग्रीन पार्टी के बीच सरकार बनाने के लिए गठबंधन हुआ था। इसमें तय हुआ था कि इनमें से दो पार्टियों के नेता आधे-आधे कार्यकाल के देश के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे।

सहमति बनी थी कि फ़िएना फ़ेल के मीहॉल मार्टिन 16 दिसंबर, 2022 तक प्रधानमंत्री की गद्दी संभालेंगे जिसके बाद वो डिप्टी प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे और डिप्टी प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे फ़ाइन गेल के लियो वराडकर प्रधानमंत्री पद का कार्यभार देखेंगे।

लियो वराडकर के बारे में

लियो वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 में डबलिन में हुआ था। उनकी मां मरियम आयरलैंड की थीं और नर्स का काम करती थीं जबकि उनके पिता अशोक भारतीय प्रवासी थे और 1960 के दशक में इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस में चिकित्सक थे।

बता दें कि वराडकर के पिता अशोक महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग ज़िले के वराड गांव से थे और मुंबई में रहते थे। ये परिवार 1960 के दशक में आयरलैंड जाकर बस गया था।

error: Content is protected !!