अभ्यास रेड फ्लैग 24

भारतीय वायु सेना (IAF) संयुक्त राज्य अमेरिका के अलास्का में 16-दिवसीय बहुराष्ट्रीय अभ्यास रेड फ्लैग 24 (Red Flag 24) में शामिल हो रही है। इस अभ्यास को युद्ध जैसे वातावरण में भाग लेने वाले बलों को यथार्थवादी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

वास्तव में रेड फ्लैग अभ्यास दो सप्ताह का अडवांस एरियल कॉम्बेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज है।

IAF ने 30 मई से 14 जून तक ‘रेड फ्लैग अलास्का’ अभ्यास के लिए राफेल लड़ाकू जेट तैनात कर रही हिअ। इस वर्ष अमेरिका और भारत समेत कुल चार देशों की वायुसेनाएँ इस अभ्यास में भाग ले रही है।

भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2008 में पहली बार इस अभ्यास में हिस्सा लिया था।

error: Content is protected !!