भारत 2027 में केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस (ICCC) की मेजबानी करेगा
भारत वर्ष 2027 में नई दिल्ली में केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस (International Congress on the Chemistry of Cement: ICCC) की मेजबानी करेगा।
नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (NCCBM) ने आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित 16वें ICCC के दौरान सम्मेलन की संचालन समिति के सदस्यों के समक्ष भारत की बोली को सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया।
केमिस्ट्री ऑफ सीमेंट पर अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी तरह का सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित आयोजन है जो सीमेंट और कंक्रीट के क्षेत्र में अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा करता है।
1918 से कांग्रेस आमतौर पर चार से छह साल के अंतराल पर आयोजित की जाती है, जो अकादमिक जगत और सीमेंट उद्योग के बीच एक मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंध प्रदान करती है।
9वीं कांग्रेस का आयोजन 1992 में NCCBM द्वारा नई दिल्ली में किया गया था और 16वीं ICCC का आयोजन 18-22 सितंबर 2023 तक थाईलैंड के बैंकॉक में किया गया।
नेशनल काउंसिल फॉर सीमेंट एंड बिल्डिंग मैटेरियल्स (NCCBM) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत DPIIT के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक शीर्ष अनुसंधान और विकास संगठन है।