भारत पहली बार इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस की आम सभा का आयोजन करेगा

भारत पहली बार अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (International Cooperative Alliance) की आम सभा  का आयोजन 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्ली में करेगा।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के 130 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा कि सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन  (International Cooperative Alliance: ICA) दुनिया भर में सहकारी समितियों को एकजुट करता है, उनका प्रतिनिधित्व करता है और उनकी सेवा करता है।

इसकी स्थापना 1895 में हुई थी। यह सबसे पुराने गैर-सरकारी संगठनों में से एक है और प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से सबसे बड़े संगठनों में से एक है।

ICA के सदस्य अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों, अर्थात् कृषि, बैंकिंग, उपभोक्ता, फिशरीज, स्वास्थ्य, आवास, बीमा और उद्योग और सेवाओं से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सहकारी संगठन हैं।  अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन का  वैश्विक कार्यालय ब्रुसेल्स में स्थित है।

error: Content is protected !!