2026 में भारत 28वें CSPOC सम्मेलन की मेजबानी करेगा

भारत साल 2026 में राष्ट्रमंडल देशों के संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC) की मेजबानी करेगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यूनाइटेड किंगडम में ग्वेर्नसे में CSPOC स्थायी समिति की बैठक में इसकी घोषणा की।

यह कार्यक्रम संसदीय प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स और सोशल मीडिया के उपयोग पर केंद्रित होगा।

स्थायी समिति ने 2026 CSPOC के लिए एजेंडा निर्धारित किया और वैश्विक स्तर पर संसदों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।

भारत इससे पहले 1970-71, 1986 और 2010 में CSPOC सम्मेलन की मेजबानी कर चुका है।

error: Content is protected !!