भारत-दक्षिण कोरिया ने आर्थिक विकास सहयोग निधि ऋण (EDCF) व्यवस्था पर हस्ताक्षर

भारत और दक्षिण कोरिया ने 30 नवंबर को दिल्ली में नागपुर-मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे परियोजना पर इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम की स्थापना के लिए 245 बिलियन से अधिक कोरियाई वॉन के आर्थिक विकास सहयोग निधि ऋण (Economic Development Cooperation Fund: EDCF) व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए।

परियोजना का उद्देश्य इंटेलिजेंट यातायात प्रबंधन प्रणाली की स्थापना के माध्यम से यातायात प्रबंधन में दक्षता बढ़ाना है। यह परियोजना टोल संग्रह प्रणाली की स्थापना के माध्यम से टोल प्रबंधन में दक्षता में भी सुधार करेगी।

दक्षिण कोरिया को अक्टूबर 2016 में विकास सहयोग के लिए भारत के आधिकारिक विकास सहायता भागीदार (Official Development Assistance partner) के रूप में नामित किया गया था।

यह दक्षिण कोरियाई सरकार द्वारा EDCF ऋण द्वारा वित्त पोषित पहली परियोजना है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को 2015 में ‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’ में अपग्रेड किया गया था।

error: Content is protected !!