श्रीलंका को हराकर भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने 15 जनवरी 2023 को तिरुवनंतपुरम में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 317 रन के सबसे बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचा। एकदिवसीय विश्व क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। अब तक के सबसे बड़े अंतर से जीत का पिछला रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम था, जिसने 2008 में आयरलैंड पर 290 रन की जीत दर्ज की थी।

इसी के साथ भारत ने सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

391 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। इससे पहले, शुभमन गिल और विराट कोहली, दोनों की शतकीय परियों ने टीम इंडिया को 5 विकेट पर 390 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।

गिल ने अपने करियर का दूसरा वनडे शतक में 116 रन बनायेऔर कोहली 166 रन बनाकर नाबाद रहे और अपने करियर का 46वां वनडे शतक बनाया।

इतिहास में सबसे बड़ी जीत

टीमजीत अंतरकिस टीम के खिलाफलक्ष्यदिनांक स्थान
भारत317श्रीलंका391January 15, 2023तिरुवनंतपुरम
न्यूजीलैंड290आयरलैंड403July 1, 2008एबरडीन
ऑस्ट्रेलिया275अफगानिस्तान418March 4, 2015पर्थ
दक्षिण अफ्रीका272जिम्बाब्वे400October 22, 2010बेनोनी
दक्षिण अफ्रीका258श्रीलंका302January 11, 2012पार्ल
error: Content is protected !!