ICAO की नवीनतम विमानन सुरक्षा रैंकिंग ) में भारत 48वें स्थान पर
भारतीय नागरिक विमानन संगठन (ICAO) द्वारा नवीनतम विमानन सुरक्षा रैंकिंग (aviation safety rankings) में, भारत की रैंकिंग 2018 के 102वें स्थान से सुधरकर 48वें स्थान पर पहुंच गई है।
भारत की रैंकिंग चीन (49), इज़राइल (50) और तुर्की (54) से ऊपर है।
वर्ष 2018 में यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम में भारत का स्कोर 69.95% था जबकि इस बार स्कोर 85.49 प्रतिशत है।
विमानन सुरक्षा रैंकिंग में 187 देशों को शामिल किया गया है और आकलन अलग-अलग समय पर किए गए थे।
इसके यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत, ICAO कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन (ICVM) 9 से 16 नवंबर तक चलाया गया था।
पड़ोसी पाकिस्तान का स्कोर 70.39 फीसदी है।
रैंकिंग में सिंगापुर 99.69 प्रतिशत के स्कोर के साथ सर्वोच्च स्थान पर है। इसके बाद यूएई 98.8 प्रतिशत के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है और कोरिया गणराज्य तीसरे स्थान (98.24 प्रतिशत) पर है।