Nomadic Elephant-2023: भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास
भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी द्विपक्षीय संयुक्त अभ्यास “नोमैडिक एलीफेंट-23” (Nomadic Elephant – 2023) के 15वें संस्करण में भाग ले रही है।
इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई 2023 तक मंगोलिया के उलानबटार में हो रहा है।
यह नोमैडिक एलीफेंट अभ्यास भारत का मंगोलिया के साथ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मंगोलिया और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है।
इससे पूर्व सैन्य अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन विशेष बल प्रशिक्षण विद्यालय (स्पेशल फॉर्सिज़ ट्रेनिंग स्कूल), बकलोह में अक्टूबर, वर्ष 2019 में किया गया था।
इस सैन्य अभ्यास मे मंगोलियाई सशस्त्र बल यूनिट 084 के सैनिक और जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के भारतीय सैनिक भाग ले रहे हैं।