भारत ने हैती में फंसे अपने नागरिकों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन इंद्रावती’ लॉन्च किया
भारत ने हिंसाग्रस्त हैती में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए 21 मार्च को ‘ऑपरेशन इंद्रावती’ (Operation Indravati) लॉन्च किया।
हैती में सशस्त्र समूहों और सरकार के बीच गंभीर लड़ाई जा रही है। इस ऑपरेशन के तहत हैती से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकलकर डोमिनिकन गणराज्य में लाया जा रहा है।
प्रमुख तथ्य
भारत के विदेश मंत्री ने बताया कि 12 नागरिकों को कैरेबियाई देश हैती से बचाकर डोमिनिकन गणराज्य में सफलतापूर्वक लाया गया है।
बता दें कि जुलाई 2021 में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की हत्या के बाद से कैरेबियाई राष्ट्र हैती दो वर्षों से अधिक समय से व्यापक गिरोह हिंसा से त्रस्त है।
सशस्त्र समूहों और सरकार के बीच हिंसा ने स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को बाधित कर दिया है, स्कूलों को बंद करना पड़ा है और पहले से ही गंभीर भूख संकट और भी बदतर हो गया है।
मानव निर्मित आपदाओं के अलावा, हैती अभी भी 2010 में आए विनाशकारी भूकंप से पूरी तरह उबर नहीं पाया है, जिसमें लगभग 220,000 लोग मारे गए और 1.5 मिलियन लोग बेघर हो गए थे।