ICAO नवीनतम ऑडिट: विमानन ओवरसाइट सुरक्षा में भारत की रैंकिंग में सुधार, 55वें स्थान पर पहुंचा
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने 10 फरवरी को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) द्वारा किए गए नवीनतम ऑडिट में भारतीय नागरिक उड्डयन प्रणाली 112वीं रैंक से उछलकर 55वीं रैंक पर पहुंच गई है।
इसके यूनिवर्सल सेफ्टी ओवरसाइट ऑडिट प्रोग्राम (USOAP) के सतत निगरानी दृष्टिकोण के तहत, भारत में 9 नवंबर से 16 नवंबर, 2022 तक पांच क्षेत्रों में ICAO कोऑर्डिनेटेड वैलिडेशन मिशन (ICVM) शुरू किया गया था।
ये पांच क्षेत्र हैं; LEG (प्राइमरी एविएशन लेजिस्लेशन एंड स्पेसिफिक ऑपरेटिंग रेगुलेशन), ORG (सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन), PEL (कार्मिक लाइसेंसिंग एंड ट्रेनिंग), OPS (एयरक्राफ्ट ऑपरेशंस) और AGA (एयरोड्रम एंड ग्राउंड एड)।
छठे क्षेत्र में ऑडिट, जिसे AIR (विमान की उड़ान योग्यता) कहा जाता है, वस्तुतः इसी अवधि के दौरान किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) इस कार्यक्रम के तहत सभी अनुबंधित देशों का ऑडिट करता है।
ICAO टीम ने 137 प्रोटोकॉल प्रश्नों (PQs) को संबोधित करने में प्रगति की समीक्षा की।