भारत ने बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र (BEC) के गवर्निंग बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की

भारत ने 27 फरवरी, 2023 को बेंगलुरु स्थित शांगी-ला होटल में बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र (BIMSTEC Energy Centre: BEC) के गवर्निंग बोर्ड की पहली बैठक की मेजबानी की।

इस बैठक में बिम्सटेक सचिवालय के साथ सभी बिम्सटेक देशों यानी बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड ने अपनी सक्रिय भागीदारी की है।

इसके सभी सदस्य देशों ने एक लंबे अंतराल के बाद इस बैठक को आयोजित करने की सराहना की। इस बैठक के दौरान भारत की “पड़ोसी पहले” और “एक्ट ईस्ट” नीतियों को रेखांकित किया गया।

इसके अलावा उन क्षेत्रों का एक स्नैपशॉट भी प्रस्तुत किया गया, जिनमें बिम्सटेक के देश एक-दूसरे से सीख सकते हैं। बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र के मेजबान के रूप में भारत ने अपने यहां बिम्सटेक ऊर्जा केंद्र (BEC) की स्थापना पर एक प्रस्तुति दी।

इसके अलावा सदस्य देशों को इसकी जानकारी दी गई कि बेंगलुरु स्थित केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सीपीआरआई) के परिसर में बीईसी को स्थापित किया जाएगा।

error: Content is protected !!