ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2024 में भारत को 63वां स्थान
विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा 19 जून को जारी ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2024 (global Energy Transition Index: GETI) में भारत को 63वां स्थान दिया गया है।
स्वीडन सूचकांक में शीर्ष स्थान पर रहा, जिसके बाद डेनमार्क, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड और फ्रांस की रैंकिंग है।
चीन 20वें स्थान पर रहा।
ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 120 देशों को उनके वर्तमान ऊर्जा प्रणाली के प्रदर्शन तथा उनके ग्रीन एनर्जी अपनाने की तत्परता के आधार पर मापता है।
विश्व आर्थिक मंच (WEF) के सूचकांक में भारत की प्रशंसा की गयी है। इसने यह भी नोट किया कि भारत ने ऊर्जा समानता, सुरक्षा और संधारणीयता में सुधार दिखाया है।
नवीकरणीय ऊर्जा और बायोमास भारत मे बिजली उत्पादन क्षमता का 42% हिस्सा हैं, जिससे भारत वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा नवीकरणीय बाजार बन जाता है।
भारत का प्रति व्यक्ति उत्सर्जन, 1.7 टन CO2 है, जो पहले से ही प्रति व्यक्ति 4.4 टन CO2 के वैश्विक औसत से 60% कम है।