भारत OIML प्रमाणपत्र जारी करने वाला प्राधिकरण बन गया है

भारत OIML प्रमाणपत्र जारी करने वाला प्राधिकरण बन गया है। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग का लीगल मेट्रोलॉजी डिवीजन अब OIML प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत है।

OIML का मतलब इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी है। इसकी स्थापना 1955 में हुई थी और इसका मुख्यालय पेरिस में है।

OIML एक अंतरराष्ट्रीय मानक-निर्धारण निकाय है।

यह लीगल मेट्रोलॉजी ऑथोरिटीज और इंडस्ट्री द्वारा उपयोग के लिए मॉडल विनियम, मानक और संबंधित दस्तावेज़ विकसित करता है

भारत 1956 में OIML का सदस्य बना। उसी वर्ष, भारत ने मीट्रिक कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए।

OIML–CS डिजिटल बैलेंस, क्लिनिकल थर्मामीटर जैसे उपकरणों के लिए OIML प्रमाणपत्र और उनके संबंधित OIML प्रकार के मूल्यांकन/परीक्षण रिपोर्ट जारी करने, पंजीकृत करने और उपयोग करने की एक प्रणाली है।

भारत के अलावा, OIML प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत देशों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

error: Content is protected !!