भारत यूरोड्रोन कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुआ

भारत ने मीडियम अल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्योरेंस रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (MALE RPAS) या यूरोड्रोन (Eurodrone) कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक देश (observer state) के रूप में आधिकारिक तौर पर भाग लिया है।

यह कार्यक्रम बॉन स्थित ऑर्गनाइज़ेशन फॉर जॉइंट आर्मामेंट कोऑपरेशन (OCCAR) द्वारा संचालित और जर्मनी के टॉफकिर्चन स्थित एयरोस्पेस कंपनी एयरबस डिफेंस एंड स्पेस द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है।

यूरोड्रोन चार-देशीय पहल है, जिसमें जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में प्रमुख सब-कॉन्ट्रैक्टर्स के रूप में लेओनार्डो (इटली), दसॉ एविएशन (फ्रांस) और एयरबस (स्पेन) शामिल हैं।

भारत, जापान के बाद, जो नवंबर 2023 में इस कार्यक्रम का पहला आधिकारिक पर्यवेक्षक बना था, यूरोड्रोन कार्यक्रम में शामिल होने वाला दूसरा पर्यवेक्षक देश है। 

error: Content is protected !!