भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत यूनिफार्म लॉन्च की गयी
प्रधानमंत्री ने 6 फरवरी 2023 को कर्नाटक के बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week: IEW)- 2023 का उद्घाटन किया। 6 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस IEW का उद्देश्य एक ऊर्जा रूपांतरण पावरहाउस के रूप में भारत की बढ़ती शक्ति को प्रदर्शित करना है।
भारत ऊर्जा सप्ताह का आयोजन केंद्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय द्वारा किया गया। इस वर्ष की थीम ‘विकास, सहयोग, बदलाव’ थी।
‘अनबॉटल्ड’ (Unbottled) पहल
प्रधानमंत्री ने इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ (Unbottled) पहल के तहत वर्दी (यूनिफार्म) लॉन्च की।
यह वर्दी PET बोतलों के पुनर्चक्रण से बनी है। उन्होंने इंडियन ऑयल के इंडोर सोलर कुकिंग सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल को भी राष्ट्र को समर्पित किया और इसके व्यावसायिक शुरुआत को हरी झंडी दिखाई।
अनबॉटल्ड’, प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई वैश्विक पहल ‘लाइफस्टाइल फॉर द एनवायरनमेंट (LiFE)’ आंदोलन के अनुरूप भी है।
PET बोतलों को तेल विपणन कंपनियों (OMC) के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए वर्दी और सशस्त्र बलों व अन्य संस्थानों एवं खुदरा बिक्री के लिए गैर-लड़ाकू वर्दी में परिवर्तित किया जाएगा।