गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने ITB, बर्लिन 2023 में आयोजित ‘टीवी/सिनेमा कमर्शियल्स इंटरनेशनल एंड कंट्री इंटरनेशनल’ की श्रेणी के लिए इंटरनेशनल ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023’ (Golden City Gate Tourism Awards 2023) में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार हासिल किया है।
गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म मल्टी-मीडिया अवार्ड्स हर वर्ष पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं।
‘गोल्डन सिटी गेट’ देशों, शहरों, क्षेत्रों और होटलों के लिए एक रचनात्मक बहु-मीडिया से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
पुरस्कारों के लिए प्राप्त हुई प्रविष्टियों को एक अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा परखा जाता है, जिसमें फिल्म और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए विशेषज्ञ शामिल होते हैं। यह वार्षिक पुरस्कार समारोह ITB बर्लिन में आयोजित होता है, जो दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन व्यापार शो है।