भारत-ऑस्ट्रेलिया माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट (MMPA) पर हस्ताक्षर
छात्रों, शोधकर्ताओं, पेशेवरों, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के व्यवस्थित आवाजाही को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से मोबिलिटी और प्रवासन के क्षेत्र में साझेदारी को मजबूत करने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि करते हुए, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते (Migration and Mobility Partnership Agreement: MMPA) पर हस्ताक्षर किए हैं।
नया भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रवासन और गतिशीलता भागीदारी समझौता विशेष रूप से भारत के लिए बनाया गया है और ‘छात्रों, स्नातकों, अकादमिक शोधकर्ताओं और व्यवसायिक लोगों की दो-तरफ़ा आवाजाही को बढ़ावा देगा’।
यह समझौता छात्रों, पेशेवरों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के गतिशीलता प्रावधान को और सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा, जिसमें विशेष रूप से भारत के लिए बनाए गए MATES (मोबिलिटी अरेंजमेंट फॉर टैलेंटेड अर्ली प्रोफेशनल्स स्कीम) नामक एक स्किल पाथवे के माध्यम से शामिल है।
हाइड्रोजन टास्क फोर्स
दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स के टर्म्स ऑफ़ रिफरेन्स को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया, इससे स्वच्छ हाइड्रोजन के निर्माण और इसके उपयोग में तेजी लाने जैसे अवसरों के लिए परामर्श मिल सकेगा साथ ही यह हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ईंधन सेल्स पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा बुनियादी ढांचे और मानकों एवं विनियमों का समर्थन करेगी।