भारत और UAE के बीच असैन्य परमाणु सहयोग पर समझौता
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 9 सितंबर को असैन्य परमाणु सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) और ENEC (एमिरेट्स न्यूक्लियर एनर्जी कंपनी) के नेतृत्व वाले बाराकाह न्यूक्लियर पावर प्लांट ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस के बीच हुआ।
यह हस्ताक्षर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत की यात्रा के दौरान हुआ।
बता दें कि भारत इससे पहले फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, नामीबिया, कनाडा, अर्जेंटीना, कजाकिस्तान, कोरिया गणराज्य, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और यूनाइटेड किंगडम के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए थे।
पांच समझौतों पर हस्ताक्षर
परमाणु सहयोग से संबंधित समझौता ज्ञापन के अलावा, भारत और यूएई ने चार और समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये। दूसरा समझौता दीर्घकालिक LNG आपूर्ति के लिए किया गया।
तीसरा समझौता ADNOC और इंडिया स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) के बीच हुआ।
पांचवां समझौता ज्ञापन गुजरात सरकार और अबू धाबी डेवलपमेंटल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी के बीच भारत में फूड पार्क के विकास पर हुआ।
बता दें कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात I2U2 समूह का हिस्सा हैं जिसमें इन दोनों देशों के अलावा इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं जिसके तहत गुजरात और मध्य प्रदेश में फूड पार्क की स्थापना की जानी है।
इससे पहले दोनों देशों ने फरवरी 2022 में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) पर तथा सीमा पार लेनदेन के लिए भारतीय रुपये और AED (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जुलाई 2023 में स्थानीय मुद्रा निपटान (LCS) प्रणाली पर हस्ताक्षर किए।