भारत और USA ने 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

भारत और अमेरिका ने 14 अक्टूबर, 2024 को अमेरिकी रक्षा कंपनी जनरल एटॉमिक्स से 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

लगभग 4 बिलियन डॉलर के इस सौदे का उद्देश्य भारतीय सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाना है, खासकर चीन के साथ विवादित सीमाओं पर।

इस समझौते में भारतीय नौसेना के लिए 15 सी गार्जियन ड्रोन तथा भारतीय थल सेना और भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 16 स्काई गार्जियन शामिल हैं।

ये ड्रोन देश के रक्षा बलों के लिए गेम चेंजर साबित होंगे। MQ-9B प्रीडेटर  अगली पीढ़ी का रिमोटडली संचालित विमान है जो कई तरह की खुफिया, निगरानी और टोही मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है।

40 हजार फीट से अधिक की परिचालन ऊंचाई और लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटे की गतिवाले ये ड्रोन खुफिया जानकारी जुटा सकता है और स्ट्राइक मिशन को अंजाम दे सकता है, जिससे भारत की मारक क्षमता में काफी वृद्धि होगी।

40,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर 36 घंटे से अधिक की उड़ान क्षमता के साथ, प्रीडेटर ड्रोन हेलफायर एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों और स्मार्ट बमों से लैस हो सकते हैं।

error: Content is protected !!