LeadIT 2024 वार्षिक शिखर सम्मेलन

भारत और स्वीडन ने नवंबर 2024 में बाकू, अजरबैजान में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में COP29 के मौके पर आयोजित ” लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजीशन (Leadership Group for Industry Transition: LeadIT) के वार्षिक शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।  

LeadIT शिखर सम्मेलन देश और कंपनी के सदस्यों को कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली औद्योगिक गतिविधियों (इंडस्ट्रियल ट्रांजीशन)  पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाता है।

इसका उद्देश्य उन योजनाओं का समर्थन करना है जो भारी उद्योग को पेरिस समझौते के उद्देश्यों के अनुरूप हो। शिखर सम्मेलन ने इस्पात और सीमेंट जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बदलने की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

2023 में COP 28 में LeadIT 2.0 के तहत शुरू की गई भारत-स्वीडन इंडस्ट्री-ट्रांजीशन साझेदारी को प्रौद्योगिकियों के सह-विकास, ज्ञान साझा करने और इस्पात और सीमेंट जैसे उद्योगों के संक्रमण को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण तंत्र के रूप में उजागर किया गया।

error: Content is protected !!