भारत और कोलंबिया के बीच ऑडियो-विजुअल को-प्रोडक्शन समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और कोलंबिया ने दृश्य-श्रव्य सह-निर्माण समझौते (audio-visual co-production agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, यह समझौता भारतीय और कोलंबियाई फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग के लिए एक फोरम का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा।
इस समझौते पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन और भारत में कोलंबिया गणराज्य के विदेश मामलों के उप मंत्री जॉर्ज एनरिक रोजस रोड्रिग्ज ने हस्ताक्षर किए।
कोलंबिया भारत के साथ इस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 17वाँ देश है।
यह समझौता भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ को बढ़ाने और प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करेगा और पोस्ट-प्रोडक्शन और मार्केटिंग सहित फिल्म निर्माण में लगे कलात्मक, तकनीकी और गैर-तकनीकी मानव संसाधनों के बीच रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा।
इससे पहले, भारत सरकार ने इटली, यूके, जर्मनी, ब्राजील जैसे देशों के साथ इसी तरह के समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।