राष्ट्रीय आयकर दिवस 2024

राष्ट्रीय आयकर दिवस (National Income Tax Day) 24 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन भारत के वित्तीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह दिन 1860 में सर जेम्स विल्सन द्वारा भारत में आयकर की शुरुआत की याद दिलाता है। बाद में, आयकर विभाग ने कर लगाने के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 2010 में पहली बार इस दिन को मनाने का फैसला किया। इस साल, यह राष्ट्रीय आयकर दिवस का 165वां अवसर होगा।

वर्ष 2009 में ई-फाइल्‍ड और पेपर रिटर्न की व्‍यापक प्रोसेसिंग को संभालने के लिए बेंगलुरू में सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (CPC) की स्थापना की गई।

आयकर ( Income Tax) किसी भी वित्त वर्ष के दौरान व्यक्तियों और कंपनियों द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाने वाला सरकारी कर है। ‘आय’ में ऐसे कई स्रोत शामिल हैं जिन्हें आयकर अधिनियम की धारा 2(24) के तहत व्यापक रूप से परिभाषित किया गया है।

वेतन से अर्जित आय: इसमें किसी नियोक्ता की ओर से अपने कर्मचारी को किए जाने वाले समस्‍त भुगतान शामिल हैं, जैसे कि मूल वेतन, भत्ते, कमीशन, और सेवानिवृत्ति लाभ।

मकान संपत्ति से अर्जित आय: आवासीय या व्यावसायिक संपत्तियों से अर्जित किराया आय कर योग्य है।

व्यवसाय या पेशे से अर्जित आय: खर्चों में कटौती के बाद व्यवसाय या पेशे से होने वाले लाभ पर कर लगाया जाता है।

कैपिटल गेन से अर्जित आय: संपत्ति या आभूषण जैसी पूंजीगत संपत्तियों को बेचने से होने वाले लाभ पर कर लगता है। ये लाभ दीर्घकालिक या अल्पकालिक हो सकते हैं।

अन्य स्रोतों से अर्जित आय: इसमें वह आय शामिल है जो अन्य श्रेणियों में शामिल नहीं है जैसे कि बचत ब्याज, पारिवारिक पेंशन, उपहार, लॉटरी जीत, और निवेश पर रिटर्न।

error: Content is protected !!