IMF की ‘मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ जगह बनाने वाली पहली महिला बनीं गीता गोपीनाथ
भारत में जन्मी गीता गोपीनाथ (Gita Gopinath) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ‘पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार’ (wall of former chief economists) पर प्रदर्शित होने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय बन गयीं हैं।
ऐसा सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय रघुराम राजन थे जो 2003 और 2006 के बीच आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री और अनुसंधान निदेशक थे।
गोपीनाथ को अक्टूबर 2018 में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया था और बाद में उन्हें पिछले साल दिसंबर में आईएमएफ के पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था।
भारतीय मूल की अमेरिकी गीता गोपीनाथ का जन्म 8 दिसंबर 1971 को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ था। हालांकि उनके माता-पिता मूल रूप से केरल के थे और कन्नूर में रहते थे।
उनकी शुरुआती शिक्षा कर्नाटक के मैसूर स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से हुई।
गीता बचपन में पढ़ाई में बहुत अच्छी नहीं थी। उनके पिता गोपीनाथ के अनुसार सातवीं क्लास तक तो गीता के महज 45 फीसदी नंबर आते थे, लेकिन इसके बाद वह पढ़ाई में निखरती गईं।