ILMT-देश का पहला और एशिया का सबसे बड़ा लिक्विड मिरर टेलिस्कोप

ILMT

हिमालय पर्वत श्रेणी में पहाड़ के ऊपर एक नई लिक्विड मिरर टेलिस्कोप सुविधा ‘ILMT’ अब सुपरनोवा, गुरुत्वाकर्षण लेंस, अंतरिक्ष मलबे और क्षुद्रग्रहों जैसी क्षणिक या परिवर्तनशील वस्तुओं की पहचान करने के लिए ऊपरी आकाश पर नजर रखेगी।

लिक्विड मिरर टेलिस्कोप ‘ILMT’

  • ILMT टेलिस्कोप को उत्तराखंड स्थित एक पहाड़ी देवस्थल पर लगाया गया है। यह आकाश का सर्वेक्षण करने में सहायता करेगा, जिससे ऊपर से गुजरने वाली आकाशपट्टी को देखकर कई आकाशगंगाओं और अन्य खगोलीय स्रोतों का अवलोकन करना संभव हो जाएगा।
  • यह देश का पहला और एशिया का सबसे बड़ा लिक्विड मिरर टेलिस्कोप (तरल दर्पण/liquid mirror telescope) है।
  • भारत, बेल्जियम और कनाडा के खगोलविदों द्वारा निर्मित यह नया उपकरण में प्रकाश को इकट्ठा करने और फोकस करने के लिए तरल पारा की एक पतली फिल्म से बना एक 4 मीटर व्यास का घूर्णन दर्पण लगाया हुआ है।
  • यह आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (ARIES) के देवस्थल वेधशाला परिसर में 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ILMT, पहला लिक्विड-मिरर टेलीस्कोप है, जिसे विशेष रूप से एआरआईईएस के देवस्थल वेधशाला में स्थापित खगोलीय अवलोकन के लिए डिजाइन किया गया है।
  • देवस्थल वेधशाला के पास अब दो चार मीटर श्रेणी के दूरबीनों – ILMT और देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप (DOT) है। ये दोनों भारत में उपलब्ध सबसे बड़े एपर्चर टेलीस्कोप हैं।
  • जब इस साल के अंत में नियमित विज्ञान परिचालन शुरू होगा, तो ILMT हर रात लगभग 10 जीबी डेटा का उत्पादन करेगा

लिक्विड मिरर टेलिस्कोप

  • लिक्विड मिरर टेलिस्कोप एक परावर्तक तरल से बने दर्पणों वाली टेलिस्कोप हैं। इनमें उपयोग किया जाने वाला सबसे आम तरल पारा है, लेकिन अन्य तरल पदार्थ भी काम करेंगे (उदाहरण के लिए, गैलियम के कम पिघलने वाले मिश्र धातु)।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!