iDEX-DIO ने 250वें अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए जो स्प्रिंट (नेवी) के तहत 100वां कॉन्ट्रैक्ट है

File image

रक्षा मंत्रालय की एक प्रमुख पहल, इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) ने 15 मई, 2023 को नई दिल्ली में अपने 250वें कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर के साथ एक मील का पत्थर पार कर लिया है

यह मिशन डेफ-स्पेस के तहत पहल iDEX कॉन्ट्रैक्ट तथा 100वां स्प्रिंट (नौसेना) अनुबंध है।

स्प्रिंट/SPRINIT

स्प्रिंट (Supporting Pole-Vaulting in R&D through Innovations for Defence Excellence) पहल के तहत 18 जुलाई 2022 को नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) के सेमिनार ‘स्वावलंबन’ के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय उद्योग के सामने कुल 75 चुनौतियों को रखा गया था।

इस पहल का उद्देश्य ‘आजादी के अमृत-महोत्सव’ के अवसर पर अगस्त 2023 तक भारतीय नौसेना में कम से कम 75 तकनीकों/ उत्पादों को शामिल करना था।

iDEX

2018 में प्रधानमंत्री द्वारा iDEX के बुनियादी प्रारूप की शुरुआत रक्षा क्षेत्र में सह-निर्माण और सह-विकास का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था।

इसका उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में योगदान देने और देश में रक्षा और एयरोस्पेस ढांचे को विकसित करने में स्टार्टअप्स को शामिल करना था। iDEX की स्थापना रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा की गयी है और इसका कार्यान्वयन Defence Innovation Organisation (DIO) के द्वारा किया जा रहा है।

error: Content is protected !!