दर्रांगा में भारत-भूटान सीमा पर पहला एकीकृत चेक पोस्ट का उद्घाटन
भारत-भूटान सीमा पर पहला एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) 7 नवंबर, 2024 को असम के दर्रांगा में उद्घाटन किया गया। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने भूटान के प्रधान मंत्री दाशो शेरिंग तोबगे की उपस्थिति में ICP का उद्घाटन किया।
14.5 एकड़ में फैला और भारत-भूटान सीमा से लगभग 700 मीटर की दूरी पर स्थित ICP दर्रांगा, ऑफिस काम्प्लेक्स, पार्किंग क्षेत्र, लोडिंग और अनलोडिंग ज़ोन, एक वेब्रिज, एक गोदाम और अधिकारियों के लिए आवासीय क्वार्टर सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (Land Ports Authority of India) एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) का विकास और प्रबंधन करते हैं।
बता दें भारत ने अपना पहला एकीकृत चेक पोस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अटारी में निर्मित किया था, जो पवित्र शहर अमृतसर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
केंद्र सरकार यात्रियों और वस्तुओं की सीमा पार आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से देश की अंतरराष्ट्रीय भूमि सीमाओं पर एकीकृत चेक पोस्ट विकसित करती है।
अभी 12 प्रमुख स्थानों – अटारी रोड, अगरतला, पेट्रापोल, जोगबनी, रक्सौल, मोरेह, डेरा बाबा नानक, सुतेरकंडी, श्रीमंतपुर, दावकी, रुपैधिया और सबरूम में एकीकृत चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। अब इनकी संख्या 13 हो गई है।