I2U2: भारत, इजरायल, अमेरिका और यूएई का नया फोरम

File image

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 13 से 16 जुलाई तक पश्चिम एशिया के अपने आधिकारिक दौरे के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, इजरायल के प्रधान मंत्री नफ्ताली बेनेट और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। इस नए मंच को “I2U2” नाम दिया गया है।

भारत (I) और इज़राइल (I) के लिए “I” और यूएस (U) और यूएई (U) के लिए “U” टर्म का प्रयोग है।

अक्टूबर 2021 में इन चारों देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक उस समय हुई जब विदेश मंत्री एस जयशंकर इजरायल के दौरे पर थे। उस समय इसे ‘आर्थिक सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच’ (International Forum for Economic Cooperation) कहा गया था।

इस बार बैठक सरकार/राज्य के प्रमुखों के स्तर पर होगी -इसलिए मंच को अपग्रेड किया गया है।

भारत-इजरायल-यूएस-यूएई समूह समुद्री सुरक्षा, अवसंरचना, डिजिटल अवसंरचना और परिवहन से संबंधित मुद्दों से निपटता है।

उस समय, भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल्बन्ना ने नए समूह को ‘पश्चिम एशियाई क्वाड’ (West Asian Quad’) के रूप में संदर्भित किया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!