I-STEM पोर्टल पर MATLAB टूल
देश में पहली बार, भारत में अकादमिक उपयोगकर्ता भारतीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इंजीनियरिंग सुविधाओं के मानचित्र (I-STEM) पोर्टल के माध्यम से बिना किसी शुल्क के मैटलैब सॉफ्टवेयर (MATLAB software) समूह का उपयोग कर सकेंगे।
- आई-एसटीईएम (www.istem.gov.in) प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PM-STIAC) के तत्वावधान में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए, भारत सरकार) के कार्यालय की एक पहल है।
- भारत में कहीं से भी उपयोगकर्ता की सुविधा के अनुसार पहुंच प्रदान करने के लिए सॉफ्टवेयर समूह को आई-एसटीईएम के क्लाउड सर्वर पर रखा गया है।
- इस व्यवस्था से देश में कई छात्रों और शोधकर्ताओं को सहायता मिलने की उम्मीद है, विशेष रूप से उनको जो दूर-दराज के इलाके में रहते हैं और कम-संपन्न संस्थानों से जुड़ें हैं। इससे सीखने के परिणामों में वृद्धि होगी और पूरे भारत में अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
I-STEM
- 2020 के भारतीय विज्ञान कांग्रेस के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आई-एसटीईएम पोर्टल को अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं को साझा करने के लिए राष्ट्रीय वेब पोर्टल के रूप में लॉन्च किया था।
- I-STEM का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं को संसाधनों से जोड़कर अनुसंधान एवं विकास परितंत्र को देसी स्तर पर प्रौद्योगिकियों और वैज्ञानिक उपकरण विकास को बढ़ावा देते हुए मजबूत करना है।
MATLAB
- मैटलैब को मैथवर्क्स ने विकसित किया है जो एक मालिकाना बहु-प्रतिमान प्रोग्रामिंग भाषा और संख्यात्मक कंप्यूटिंग वातावरण है। मैटलैब के दुनिया भर में 40 लाख से अधिक उपयोगकर्ता हैं।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH