INCOIS को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2025 के लिए चुना गया

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र (INCOIS) को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्थागत श्रेणी में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2025 के लिए चुना गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संगठनों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान और नि:स्वार्थ सेवा को मान्यता देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से एक वार्षिक पुरस्कार की स्थापना की है।

इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है।

पुरस्कार के तहत संस्था के लिए 51 लाख रुपये नकद और प्रमाण पत्र तथा व्यक्ति के लिए 5 लाख रुपये और प्रमाण पत्र दिए जाते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) की स्थापना 1999 में हैदराबाद, तेलंगाना में की गई थी। INCOIS भारत की आपदा प्रबंधन रणनीति का अभिन्न अंग है, जो समुद्र से संबंधित खतरों के लिए शुरुआती चेतावनी देने में कुशल है।

इसने भारतीय सुनामी पूर्व चेतावनी केन्द्र (ITEWC) की स्थापना की, जो भारत और हिन्द महासागर के 28 तटीय देशों को सेवा प्रदान करते हुए 10 मिनट के भीतर सुनामी की चेतावनी देता है।

इसे UNESCO द्वारा शीर्ष सुनामी सेवा प्रदाता के रूप में मान्यता दी गई है। भूकंपीय स्टेशनों, ज्वार (Tide) गेज और अन्य महासागर सेंसर के एक नेटवर्क की सहायता से यह ऊंची लहरों (High Wave), चक्रवात (Cyclone) और महोर्मि (Storm Surge) का पूर्वानुमान भी प्रदान करता है जिससे तटीय क्षेत्रों और समुद्री संचालन की सुरक्षा में मदद मिलती है।

INCOIS ने 2013 के फैलिन (Phailin) और 2014 के हुदहुद (Hudhud) चक्रवात के दौरान एडवाइज़री जारी करने में सहायता की जिससे लोगों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और तटीय आबादी के जोखिम को कम किया।

INCOIS ने समुद्र में खोए व्यक्तियों या वस्तुओं का पता लगाने में भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना और तटीय सुरक्षा पुलिस की सहायता के लिए सर्च एंड रेस्क्यू एडेड टूल (SARAT) विकसित किया है।

INCOIS ने SynOPS विज़ुअलाइज़ेशन प्लेटफ़ॉर्म भी स्थापित किया है जो अत्यंत तीव्र घटनाओं (Extreme Events) के दौरान इनसे निपटने के लिए समन्वय को मज़बूत करने के लिए रियल टाइम डेटा को एकीकृत करता है।

INCOIS ने वर्ष 2024 में जियोस्पेशल वर्ल्ड एक्सिलेंस इन मैरीटाइम सर्विसेज अवार्ड और 2021 में डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एक्सिलेंस अवार्ड प्राप्त किया।

error: Content is protected !!