ऑस्ट्रेलिया में इंसानों में बर्ड फ्लू (H5N1) के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि

ऑस्ट्रेलिया ने एक बच्चे में मानव बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा ए: H5N1) के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की गयी है। ऑस्ट्रेलिया में यह अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा (highly pathogenic avian influenza) का पहला मामला है, और देश में H5N1 स्ट्रेन के पता चलने का पहला मामला भी है।

बता दें कि इंसानों को H5N1 वायरस  स्ट्रेन  से तब तक ख़तरा नहीं है जब तक वे  संक्रमित पक्षियों या जानवरों या उनके स्रावों के संपर्क नहीं आये हुए हों।  

H5N1 कई इन्फ्लूएंजा वायरस में से एक है जो पक्षियों में अत्यधिक संक्रामक श्वसन रोग का कारण बनता है जिसे एवियन इन्फ्लूएंजा (या “बर्ड फ्लू”) कहा जाता है।

मनुष्यों सहित स्तनधारियों में भी इसके संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

H5N1 इन्फ्लूएंजा वायरस संक्रमण मनुष्यों में हल्के से लेकर गंभीर तक कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकता है और कुछ मामलों में, यह घातक भी हो सकता है।

इंसानों में H5N1 वायरस संक्रमण के लगभग सभी मामले संक्रमित जीवित या मृत पक्षियों, या H5N1-दूषित वातावरण के निकट संपर्क से जुड़े हुए हैं।

एक संक्रमित इंसान से दूसरे इंसान में संक्रमण के मामले की पुष्टि नहीं हुई है। 

error: Content is protected !!