हैमफेस्ट इंडिया 2023: एमेच्योर रेडियो (HAM) ऑपरेटर्स सम्मेलन

हैमफेस्ट इंडिया 2023 (Hamfest India 2023) का उद्घाटन अहमदाबाद की साइंस सिटी (गुजरात) में किया गया। यह दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 25 नवंबर, 2023 को शुरू हुआ।

लगभग 1000 से अधिक एमेच्योर रेडियो (HAM) ने हैम फेस्ट इंडिया 2023 में भाग लिया।

हैमफेस्ट इंडिया 2023 शौकिया रेडियो ऑपरेटर्स के एक विविध समुदाय को एक साथ लाता है, जो लेटेस्ट इनोवेशंस, संचार तकनीकों और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स का प्रदर्शन करता है।

हैमफेस्ट इंडिया की प्राथमिक विशेषताओं में से एक HAM के लिए Eyeball QSO (फेस-टू-फेस मीटिंग) में शामिल होने का अवसर है जो नियमित रेडियो इंटरैक्शन के दौरान शायद ही कभी संभव होता है।

गौरतलब है कि एमेच्योर रेडियो (HAM) एक लोकप्रिय शौक है जिसमें गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम का उपयोग शामिल है।

HAM रेडियो ऑपरेटर प्रतियोगिताओं, आपातकालीन संचार सहायता, प्रयोग, तकनीकी शिक्षा और सामुदायिक सहभागिता जैसी विविध गतिविधियों में शामिल होकर, निर्धारित रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करके संचार करते हैं।

error: Content is protected !!