गुजरात के मुख्यमंत्री ने ‘पंचायती राज सूचना और प्रबंधन प्रणाली’ (PARINAM) पोर्टल लॉन्च किया
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वर्चुअल रूप से ‘पंचायती राज सूचना और प्रबंधन प्रणाली’ (PARINAM) पोर्टल लॉन्च किया। यह पोर्टल तालुका स्तर से राज्य सरकार के साथ सीधे पेपरलेस संचार की शुरुआत करेगा।
PARINAM पोर्टल एक केंद्रीकृत प्रणाली प्रदान करेगा जो कर्मचारियों के जिला के भीतर स्थानांतरण, पदोन्नति और अन्य योजनाओं की रियल टाइम की निगरानी और प्रबंधन को सक्षम करेगा।
भविष्य में ई-सरकार के साथ PARINAM को जोड़कर, पंचायत विभाग और राज्य सरकार पूरी तरह से पारदर्शी और पेपरलेस बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी ।