GST मुआवजा लेवी मार्च 2026 तक बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने जीएसटी मुआवजा उपकर (GST compensation cess) लगाने की अवधी लगभग चार साल बढ़ाकर 31 मार्च, 2026 कर दिया है। वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित वस्तु और सेवा कर (उपकर की अवधि और संग्रह की अवधि) नियम, 2022 ( Goods and Services Tax (Period of Levy and Collection of Cess) Rules, 2022) के अनुसार, मुआवजा उपकर 1 जुलाई, 2022 से 31 मार्च, 2026 तक लगाया जाना जारी रहेगा।

उपकर की लेवी 30 जून को समाप्त होनी थी, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी परिषद ने इसे 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया ताकि राजस्व संग्रह में कमी को पूरा करने के लिए पिछले दो वर्षों में लिए गए ऋणों को चुकाया जा सके।

पिछले साल सितंबर में लखनऊ में 45वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद, वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा था कि जीएसटी में वैट जैसे करों को शामिल करने के परिणामस्वरूप राजस्व की कमी के लिए राज्यों को मुआवजे का भुगतान करने की व्यवस्था जून 2022 में समाप्त हो जाएगी।

हालांकि जीएसटी राजस्व हानि को देखते हुए राज्यों को क्षतिपूर्ति करने के लिए , मुआवजा उपकर , विलासिता और अवगुण वस्तुओं पर लगा रहेगा।

वित्त वर्ष 2020-21 और 2021-22 में लिए गए उधार को चुकाने के लिए मार्च 2026 तक मुआवजा उपकर एकत्र किया जाना जारी रहेगा। मुआवजे की कम रिलीज के कारण राज्यों के संसाधन अंतर को पूरा करने के लिए, केंद्र ने उधार लिया और 2020-21 में ₹1.1 लाख करोड़ और 2021-22 में ₹1.59 लाख करोड़ बैक-टू-बैक ऋण के रूप में आंशिक रूप से कमी को पूरा करने के लिए जारी किया।

केंद्र ने 2021-22 में उधार के लिए ब्याज लागत के रूप में ₹ 7,500 करोड़ चुकाए हैं और इस वित्तीय वर्ष में ₹ 14,000 करोड़ का भुगतान किया जाना है। 2023-24 से, मूल राशि का पुनर्भुगतान शुरू हो जाएगा और मार्च 2026 तक जारी रहेगा।

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई, 2017 से लागू किया गया था, और राज्यों को पांच साल की अवधि के लिए जीएसटी के कार्यान्वयन के कारण होने वाले किसी भी राजस्व के नुकसान के लिए मुआवजे का आश्वासन दिया गया था।

हालांकि राज्यों का संरक्षित राजस्व 14% चक्रवृद्धि दर से बढ़ रहा है, उपकर संग्रह उसी अनुपात में नहीं बढ़ा और COVID-19 ने संरक्षित राजस्व और वास्तविक राजस्व प्राप्तियों के बीच के अंतर को और बढ़ा दिया। केंद्र ने 31 मई तक राज्यों को देय जीएसटी मुआवजा जारी किया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!