ग्रोथ-इंडिया (GROWTH-India) टेलीस्कोप

लद्दाख में भारतीय खगोलीय वेधशाला में ग्रोथ-इंडिया (GROWTH-India) टेलीस्कोप ने एक इमारत के आकार के क्षुद्रग्रह को उस समय कैमरे में कैद किया, जब यह पृथ्वी के सबसे करीब था।

टेलीस्कोप ने क्षुद्रग्रह की तेज़ गति को ट्रैक किया, जिससे बैकग्राउंड के तारे की प्रकाश की लकीरों की तरह दिखाई दिए।

ग्रोथ-इंडिया टेलीस्कोप भारत का पहला पूरी तरह से रोबोट ऑप्टिकल रिसर्च टेलीस्कोप है। इसे लद्दाख में 4,500 मीटर की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची खगोलीय वेधशालाओं में से एक में स्थित होने का गौरव भी प्राप्त है।  

इस परियोजना को भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग – विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (DST-SERB) द्वारा पार्टनरशिप फॉर इंटरनेशनल रिसर्च एंड एजुकेशन (PIRE) परियोजना के तहत पूर्ण रूप से वित्त पोषित किया गया था, जिसे भारत-अमेरिका विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम (IUSSTF) द्वारा प्रशासित किया गया था।

error: Content is protected !!