ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट (GNHCP)

भारत सरकार और विश्व बैंक ने ऋण सहायता से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश राज्यों में 781 किमी की कुल लंबाई में ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट (GNHCP) के निर्माण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।  

1288.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (7,662.47 करोड़ रुपये) की कुल परियोजना लागत के मुकाबले 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता दी जाएगी। GNHCP का उद्देश्य जलवायु रेसिलिएंस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित और हरित राजमार्ग का प्रदर्शन करना है।

इसमें सीमेंट उपचारित  डामर फुटपाथ का उपयोग करके प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण संबंधी प्रावधान शामिल किए जाएंगे।

GNHCP में स्थानीय/सीमांत सामग्री जैसे चूने, फ्लाई ऐश, अपशिष्ट प्लास्टिक वहीं ढलान संरक्षण के लिए जैव-इंजीनियरिंग उपाय जैसे हाइड्रोसीडिंग, कोको/जूट फाइबर आदि का उपयोग करके हरित प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया जाएगा।  Ans (b)

error: Content is protected !!