‘गवर्नरपेट टू गवर्नर हाउस: ए हिक्स ओडिसी’ पुस्तक का विमोचन
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ ने नई दिल्ली में तमिलनाडु के पूर्व राज्यपाल, श्री पीएस राममोहन राव के संस्मरण ‘गवर्नरपेट टू गवर्नर हाउस: ए हिक्स ओडिसी’ (Governorpet to Governor’s House: A Hick’s Odyssey’) नामक पुस्तक का विमोचन किया।
गवर्नरपेट से गवर्नर हाउस; ए हिक्स ओडिसी” लेखक की एक लंबी, घटनापूर्ण और साहसिक यात्रा और अनुभव को समाहित करता है, जो उनके जुनून और मिशन को स्पष्ट रूप से प्रकट करता है।
श्री धनकड़ ने कहा कि ‘लोकतंत्र का सार’ यही है कि ‘सभी लोग समान रूप से कानून के प्रति जिम्मेदार हैं। कानून में न तो किसी को कोई विशेषाधिकार है और न किसी को अलग चश्मे से देखा जा सकता है।’ भारत को अत्यंत जीवन्त लोकतंत्र बताते हुये उन्होंने कहा, ‘कानून में समानता ऐसी चीज है, जिस पर हम कोई समझौता नहीं कर सकते।’