आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (AB-HWCs) का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने की घोषणा
केंद्र सरकार ने मौजूदा आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (AB-HWCs) का नाम बदलकर ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ करने का निर्णय लिया है। इसका टैगलाइन ‘आरोग्यम परमं धनम्‘ होगा।
प्रमुख बिंदु
भारत में वर्तमान में 1.6 लाख से अधिक AB-HWC हैं। इनका AB-HWC के माध्यम से लोगों के घरों के नजदीक मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और मुफ्त आवश्यक दवाएं और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान करना है।
यह केंद्र हाई ब्लड प्रेशर; मधुमेह; ओरल, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए जांच की सुविधा भी प्रदान करता है।
गौरतलब है कि 2017 में, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (CPHC) के लिए टास्क फोर्स की सिफारिशों के आधार पर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति जारी की गई थी।
इसने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (AB-HWCs) की स्थापना का समर्थन किया। वित्त वर्ष 18-19 के बजट भाषण में AB-HWC कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। AB-HWC को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लॉन्च किया गया था।