गोपी थोटाकुरा: भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक बन
आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा (Gopi Thotakura) भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं। उद्यमी और पायलट गोपी ने 19 मई को अरबपति जेफ़ बेजोस के ब्लू ओरिजिन प्राइवेट अंतरिक्षयान से उड़ान भरी।
ब्लू ओरिजिन अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी है। गोपी को पांच अन्य सहयात्रियों के साथ न्यू शेपर्ड-25 मिशन (Mission NS-25) के लिए चुना गया था।
अंतरिक्ष की उड़ान भरने के साथ ही वह पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय (राकेश शर्मा के बाद) बने। भारतीय सेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे।
NS-25
ब्लू ओरिजिन की सातवीं मानव उड़ान “NS-25” 19 मई को वेस्ट टेक्सास से रवाना हुई। गोपी के साथ क्रू दल के अन्य पांच सदस्यों में मेसन एंजेल, सिल्वेन शिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कालर और अमेरिका वायुसेना के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट (Ed Dwight) शामिल थे।
स्पेस में अंतरिक्ष पर्यटक लगभग 10 मिनट तक अंतरिक्ष में रहे। उड़ान के दौरान स्पेस टूरिस्ट्स को कुछ मिनटों के लिए भारहीनता का अनुभव हुआ। अब तक न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के के तहत 31 इंसानों को कार्मन लाइन के ऊपर सैर कराया गया है। कर्मन रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और बाहरी अंतरिक्ष के बीच पारंपरिक सीमा है।
अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे उम्रदराज व्यक्ति
90 वर्षीय कैप्टन एड ड्वाइट (Ed Dwight) अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए हैं। रॉकेट ने कैप्सूल को कार्मन लाइन (Karman line) से ऊपर ले गया।
कार्मन लाइन (Karman line)
कार्मन लाइन पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर ऊपर का क्षेत्र है। इस क्षेत्र के बाद आउटर स्पेस यानी बाह्यअंतरिक्ष शुरू होता है। वास्तव में यह लाइन पृथ्वी के वायुमंडल और आउटर स्पेस को अलग करती है।