बाल टीकाकरण में तेजी लाने के लिए “द बिग कैच-अप” पहल शुरू की गई
विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, Gavi वैक्सीन एलायंस और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, टीकाकरण एजेंडा 2030 और कई अन्य वैश्विक और राष्ट्रीय स्वास्थ्य भागीदारों ने “द बिग कैच-अप” लॉन्च किया है।
इस पहल का उद्देश्य COVID-19 महामारी के दौरान बच्चों के यूनिवर्सल टीकाकरण में आयी गिरावट को रोकना और टीकाकरण में तेजी लाना है।
उल्लेखनीय है कि COVID-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के कोविड पर ध्यान देने, क्लीनिक बंद होने, और शीशियों, सिरिंज और अन्य चिकित्सा आपूर्ति के आयात और निर्यात बाधित होने से बच्चों का आम टीकाकरण प्रभावित हुई थी।
संघर्ष, जलवायु संकट और टीके के प्रति हिचकिचाहट जैसी मौजूदा चुनौतियों ने भी टीकाकरण कवरेज दरों में गिरावट में योगदान दिया है।
अकेले वर्ष 2021 में 25 मिलियन से अधिक बच्चे कम से कम एक टीकाकरण से चूक गए हैं; खसरा, डिप्थीरिया, पोलियो और येलो फीवर सहित रोकथाम योग्य बीमारियों का प्रकोप पहले से ही अधिक प्रचलित और गंभीर होता जा रहा है।
इन्हीं चुनौतियों को देखते हुए बिग कैच-अप लॉन्च किया गया है।
इसका उद्देश्य जनसंख्या को टीके से रोके जाने वाले प्रकोप से बचाना, बच्चों के जीवन को बचाना और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना है। बिग कैच-अप में उन 20 देशों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जहां 2021 में टीकाकरण से चूक गए तीन चौथाई बच्चे रहते हैं।