GIFT-IFSC में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज ‘IIBX’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29 जुलाई को गिफ्ट सिटी गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने GIFT-IFSC में भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का भी शुभारंभ किया। उन्होंने NSE IFSC-SGX Connect की भी शुरुआत की।
गिफ्ट/GIFT सिटी
- गिफ्ट/GIFT सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) की परिकल्पना; न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए वित्तीय और प्रौद्योगिकी सेवाओं के एक एकीकृत केंद्र के रूप में की गयी थी।
- IFSC; भारत में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास व विनियमन के लिए एकीकृत नियामक है।
इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX)
- इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX) भारत में स्वर्ण के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा, जिम्मेदार स्रोत और गुणवत्ता के आश्वासन के साथ कुशल मूल्य निर्धारण की सुविधा प्रदान करेगा।
- यह भारत को वैश्विक सर्राफा बाजार में अपना सही स्थान हासिल करने और विश्वसनीयता एवं गुणवत्ता के साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखला को सेवा प्रदान करने के लिए सशक्त बनाएगा।
NSE IFSC-SGX Connect
- NSE IFSC-SGX Connect दरअसल गिफ्ट अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSCA) में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कंपनी और सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (SGX ) के बीच एक फ्रेमवर्क है।
- ‘कनेक्ट’ के तहत सिंगापुर एक्सचेंज के सदस्यों द्वारा दिए जाने वाले निफ्टी डेरिवेटिव संबंधी सभी ऑर्डर को NSE IFSC ऑर्डर मैचिंग एंड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा और फिर उनका मिलान किया जाएगा।
- भारत के साथ-साथ समस्त अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकार में आने वाले ब्रोकर-डीलरों के ‘कनेक्ट’ के जरिए डेरिवेटिव ट्रेडिंग में बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।
- इससे ‘GIFT-IFSC’ स्थित डेरिवेटिव बाजारों में तरलता या नकदी प्रवाह बढ़ेगा, और भी अधिक संख्या में अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे एवं गिफ्ट-आईएफएससी के समग्र वित्तीय परिवेश पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।