GHAR: गो होम एंड री-यूनाइट पोर्टल

NCPCR (राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग) ने GHAR – GO Home and Re-Unite (गो होम एंड री-यूनाइट) नामक एक पोर्टल विकसित और लॉन्च किया गया है।

GHAR पोर्टल को किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 और उसके नियमों के तहत प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चों के पुनर्वास और घर वापसी की डिजिटल निगरानी और ट्रैक करने के लिए विकसित किया गया है।

यह पोर्टल उन बच्चों की डिजिटल ट्रैकिंग और निगरानी करेगा जो जुवेनाइल जस्टिस सिस्टम में हैं और जिन्हें दूसरे देश/राज्य/जिले में वापस भेजा जाना है।

पोर्टल बच्चों की त्वरित घर वापसी के लिए राज्य के संबंधित किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति को बच्चों के मामलों के डिजिटल ट्रांसफर की निगरानी करेगा।

error: Content is protected !!