Gary Ballance: टेस्ट इतिहास में दुर्लभ कीर्तिमान स्थापित करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं

Image credit @EESPNcricinfo

जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने 7 फरवरी, 2023 को बुलावायो में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शानदार शतक बनाया।  इसके साथ ही बैलेंस ने अपना नाम  इतिहास की किताबों में दर्ज कर लिया।

वह क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग-अलग देशों की ओर से खेलते हुए टेस्ट शतक बनाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा केपलर वेसल्स कर चुके हैं जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए शतकीय पारी लगा चुके हैं।  

33 वर्षीय गैरी बैलेंस के के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है लेकिन जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए यह उनका पहला शतक है।  

बता दें गैरी बैलेंस मूल रूप से जिम्बाब्वे के हैं।  2006 के अंडर-19 विश्व कप में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के बाद, गैरी बैलेंस बेहतर अवसरों की तलाश में इंग्लैंड चले गए और उसके बाद इंग्लैंड की ओर से खेलने लगे।

बाएं हाथ के बैलेंस ने 2014 और 2017 के बीच इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में  42 मैच खेला जिनमें  23 टेस्ट मैच भी शामिल है। उन्होंने फिर से  2022 के अंत में अपने जन्म देश जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के निर्णय लिया।   

error: Content is protected !!