Gardi Sugdub: बढ़ते समुद्री जल स्तर को देखते हुए 300 परिवारों को कहीं अन्य बसाया गया

समुद्र के बढ़ते जल स्तर के खतरों को देखते हुए जून 2024 में पनामा के गुना याला प्रांत में स्थित गार्डी सुगडब द्वीप (Gardi Sugdub) से लगभग 300 परिवारों को सुरक्षित निकालकर किसी अन्य जगह पुनर्वास कराया गया।

इन परिवारों को गुना याला में मुख्य भूमि पर नुएवो कार्टि नामक एक नवनिर्मित आवास विकास में ले जाया गया।

गार्डी सुगडब में गुना समुदाय के लगभग 1,300 सदस्यों का घर है।

गुना समुदाय पनामा के स्वायत्त क्षेत्रों और कोलंबिया के कुछ गांवों में बसे मूलवासी लोग हैं। पनामा कैरेबियन में स्थित है, जहाँ वर्तमान में समुद्र का जल स्तर औसतन 3 से 4 मिलीमीटर की दर से प्रति वर्ष बढ़ रहा है।

बता दें कि कैरीबियाई, प्रशांत और अटलांटिक, हिंद महासागर और दक्षिण चीन सागर में स्थित कई “लघु द्वीपीय विकासशील देश (SIDS)” महासागरों के बढ़ते जल स्तर के कारण अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

तुवालु, मार्शल द्वीप (प्रशांत) और किरिबाती जैसे कई SIDS बढ़ते समुद्र जल स्तर के सबसे नाटकीय प्रभावों का सामना कर रहे हैं। ये द्वीप अपनी जमीन खोने के साथ-साथ अपनी संस्कृति और अर्थव्यवस्थाओं के लिए अस्तित्व के खतरों का भी सामना कर रहे हैं। तुवालु, मार्शल द्वीप और किरिबाती प्रशांत द्वीप में स्थित देश हैं।

error: Content is protected !!