गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चीता को बसाने की तैयारी

मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य (Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary), कुनो राष्ट्रीय उद्यान के बाद भारत में चीतों का दूसरा हैबिटैट होगा। राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

गांधी सागर अभयारण्य 368.62 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंदसौर (187.12 वर्ग किलोमीटर) और नीमच (181.5 वर्ग किलोमीटर) जिलों में फैला हुआ है, जो राजस्थान की सीमा पर है।

चंबल नदी इस अभयारण्य को लगभग दो बराबर हिस्सों में काटती है। 1960 में नदी पर बना गांधी सागर बांध अभयारण्य के क्षेत्र में स्थित है।

error: Content is protected !!