MAHARISHI Initiative: वाराणसी में G-20 कृषि वैज्ञानिकों की बैठक में महर्षि पहल पर परिचर्चा
वाराणसी में 17-19 अप्रैल को G20 देशों के कृषि मुख्य वैज्ञानिकों की बैठक (Meeting of Agricultural Chief Scientists: MACS) हो रही है। जी20 में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की बैठक सतत, रेसिलिएंट और लाभदायक कृषि-खाद्य प्रणालियों को प्राप्त करने के लिए विज्ञान आधारित समाधान देने के लिए संयुक्त कार्रवाई को बढ़ावा देने में सहायक है।
यह खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए चर्चा, विचार-विमर्श और ज्ञान, विज्ञान तथा प्रौद्योगिकियों के आदान-प्रदान और G20 देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करता है।
महर्षि पहल (MAHARISHI Initiative)
बैठक में महर्षि पहल (MAHARISHI Initiative) यानी “मिलेट और अन्य प्राचीन अनाज अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान” (Millets And OtHer Ancient Grains International ReSearcH) पहल शामिल होगी।
यह अंतर्राष्ट्रीय पहल अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के साथ कृषि-जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा और पोषण के संबंध में अनुसंधान और जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करेगी।
यह पहल अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के के साथ कृषि-जैव विविधता, खाद्य सुरक्षा और पोषण के संबंध में अनुसंधान और जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करेगी।