पहला अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया गया
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स (NIUA) ने U20 एंगेजमेंट इवेंट्स के तहत CITIIS प्रोग्राम के जरिए पहला अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया।
यह समारोह आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रांसीसी विकास एजेंसी (AFD) और यूरोपीय संघ के सहयोग से 24 से 26 मार्च के बीच आयोजित किया गया।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय स्वायत्त निकाय है।
यह शहरी विकास के क्षेत्र में अत्याधुनिक बहु-विषयक अनुसंधान, ज्ञान विनिमय और क्षमता विकास, नीति नियोजन और हिमायत का उपक्रम करने वाला एक राष्ट्रीय थिंक-टैंक है।
CITIIS (सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन)
CITIIS (सिटी इन्वेस्टमेंट्स टू इनोवेट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, फ्रांसीसी विकास एजेंसी (AFD), यूरोपीय संघ (EU) और NIUA का एक संयुक्त कार्यक्रम है।
यह कार्यक्रम भारत में 12 स्मार्ट शहरों को नवाचार-संचालित और टिकाऊ शहरी आधारभूत संरचना परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता कर रहा है।